हिमाचल दस्तक ब्यूरो। सुंदरनगर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ।जिसे लेकर सरकार द्वारा आमजन के लिए विभिन्न रूप से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं । वहीं, सरकार के मंत्री व विधायक नियमों को धज्जियां उड़ा कर लोगों के बीच कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुंदर नगर के विधायक बीते कई दिनों से लगातार गांव-गांव घूमकर सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन कर रहे हैं जबकि सरकार के निर्देशों के अनुसार सरकारी ऐसे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाते हुए वर्चुअल किए जाने का नियम बनाया है या इसमें शामिल लोगों की संख्या 50 निर्धारित की है ।
पूर्व विधायक ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर सुंदर नगर के विधायक ने स्वयं ही कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेशों की उल्लंघन की है। उन्होंने कहा कि मंडी जिले में अनेक जगह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आती है। प्रशासन और पुलिस तंत्र इस रोकने में गम्भीर नजर नहीं आ रहा है। खासकर बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में संक्रमण के मामले आने के बाबजूद भी लापरवाही बरती जा रही है। जबकि सरकार द्वारा मंडी जिले में कोरोना के अधिक मामले आने के कारण प्रदेश के चार जिलों में रात का कर्फ्यू लगा कर मात्र औपचारिकता पूरी की गई है।सुंदरनगर इस समय कोरोना हब स्थानीय विधायक की लापरवाही के चलते बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के विधायक ही अपनी सरकार के नियमों को नहीं मानते है,तो दूसरी आम जनता क्या अनुशरण करेगी।