रमेश शर्मा /रामपुर बुशहर
एक तरफ कोरोना महामारी के संकट के चलते प्रदेश की जनता खस्ता हालत से गुजर रही है वहीं, सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार व उसके कार्यकर्ता प्रदेश मे जश्न व समारोह मनाने में व्यस्त है। भाजपा के नेता कोरोना महामारी के लिए जारी केंद्रीय एडवाइजरी का खुले आम उल्लंघन कर रहे हैं, इस से बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। यह बात करते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोई ऐसा निर्णय या काम बता दे जो इस महामारी के संकट के दौरान आम जनता के हित में किया हो।