हादसे के दौरान गाड़ी में सवार थे पांच लोग
हिमाचल दस्तक। तीसा
बंजली-कल्हेल मार्ग पर ऑल्टो कार की ब्रेक न लगने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गनीमत यह रही है कि इस दौरान कोई भी नुकसान नहीं हुआ। जिस वक्त यह हादसा पेश आया। उस वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे। ये गाड़ी बंजली से किसी बीमार व्यक्ति को चंबा की ओर ले जा रही थी। स्पष्ट कर दें कि बंजली कल्हेल मार्ग बहुत ही खतरनाक मार्ग है। अगर इसमे कोई नियंत्रण खो दे तो गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते है।
इस मार्ग पर न तो तारकोल डाली गई है, और न ही सड़क किनारे कोई पैराफिट है। परंतु चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में बाल-बाल बचे तमाम लोग चालक की होशियारी की तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि, पांच परिवारों की जिंदगियों को सूझबूझ से बचा लिया, हादसे में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी में सवार पांचों लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं।