हिमाचल दस्तक। नादौन
नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर से दो किलोमीटर दूर मानपुल गांव के पास शनिवार सुबह सैर पर निकले तीन युवाओं में से एक को एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे अन्य दो युवाओं ने तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना बारे जानकारी देते हुए अशीष कुमार ने बताया कि उसके साथ रविंद्र बब्बू और राकेश निवासी गांव चौकी तीनों मिल कर शनिवार सुबह करीब सात बजे टहलने निकले थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक ऑल्टो कार के चालक ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। जिसके कारण राकेश को तो मामूली चोटें आई हैं, लेकिन रविंदर को टांग पर काफी गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि कार चालक मौके से तुरंत फरार हो गया। वहीं अन्य दो दोस्त रविंदर को तुरंत नादौन अस्पताल ले आए। रविंदर की दांई टांग पर गंभीर चोट आई है।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हमीरपुर अस्पताल भेज दिया गया। अशीष ने बताया कि कार का नंबर (एचपी-22-5623) उन्होंने पढ़ लिया था जिसे उन्होंने पुलिस को दे दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन की पहचान कर ली गई है।