वन्य प्राणी सप्ताह प्रश्नोत्तरी स्पर्धा के अवार्ड बांटे वन मंत्री ने
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : वन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने 68वें राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वन्य प्राणियों के प्रति आम लोगों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए मेहनत आवश्यक होती है। प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉ. सविता ने कहा कि इस अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के छह विश्वविद्यालयों के दो-दो प्रतिभागियों ने भाग लिया।
डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी के अमन महाजन और तरुण वर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और चौधरी सरवण सिंह विश्वविद्यालय के कुश भारद्वाज व नवजोत ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन बल प्रमुख अजय शर्मा, हिमालय वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. एसएस सामन्त व वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Discussion about this post