सतीश कौशल। अंब
नगर पंचायत अंब के चुनाव के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच वीरवार को विकास खंड कार्यालय के रिसोर्स सेंटर में हुई।
इस मौके पर नगर पंचायत अंब के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार अंब अभिषेक भास्कर व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. मदन कुमार भी उपस्थित रहे। ईवीएम की जांच में नगर पंचायत के सभी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में मॉक पोल भी आयोजित किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी अभिषेक भास्कर ने कहा कि अंब के 9 वार्डों के 10 पोलिंग बूथों के लिए 10 और 10 रिजर्व में रखी जाने वाली ईवीएम की जांच की गई।
इस कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान एवं मतगणना के लिए समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की जांच के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के सामने उन्हें सात अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सील बंद कर दिया गया है।