परेशानी : जिला प्रशासन और सरकार नहीं दे रही कोई ध्यान, मरीजों को ले जाने के लिए देनी पड़ रही मोटी रकम, लोगों ने सरकार से की एंबुलेंस सेवा को सुचारू करने की मांग
बाबू राम भारद्वाज। बरठीं : बरठीं सिविल अस्पताल में एक माह से एंबुलेंस सेवा के ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण लोग मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए मोटी रकम देकर वाहन कर रहे हैं। एंबुलेंस को खराब हुए एक माह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक ठीक नहीं करवाया जा रहा है।
इस ओर न तो विभाग और न सरकार ध्यान दे रही है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बरठीं सिविल अस्पताल में 16 पंचायतों के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। लेकिन एंबुलेंस सेवा ठप होने के कारण इन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस के लिए जब भी फोन करें तो एंबुलेंस सेवा नहीं मिल रही है।
क्षेत्र के लोगों में शामिल सुशील कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, रामप्रसाद, मदन गोपाल, जयचंद, तरसेम कुमार, राजीव कुमार, चिरंजीलाल, सुभाष चंद, प्यारेलाल सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि बरठीं क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा सुचारू न होने के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार के स्वास्थ्य के प्रति किए वादे खोखले नजर आ रहे हैं। लोगों ने सरकार से अनुरोध है कि बरठीं में एंबुलेंस सुविधा को जल्द ही सुचारू किया जाए।
एंबुलेंस में कोई खराबी आ गई थी। इस कारण इसको रिपेयर के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही ठीक होकर आ जाएगी। जल्द ही लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
-अरविंद टंडन, चिकित्सा अधिकारी झंडूता