एजेंसी / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार देर रात तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के एम्स स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह हाल ही में कोरोना से रिकवर हुए थे। उन्हें एक प्राइवेट वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। उन्हें हल्के बुखार के बाद अस्पताल लाया गया है। गौर हो, 14 अगस्त को वह कोरोना से ठीक हुए थे, जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी।