पंकज ठाकुर। ज्वालामुखी
प्रदेश सरकार द्वारा 10 सितंबर से मंदिरों को खोलने की घोषणा से ज्वालामुखी में मंदिर के पुजारी वर्ग, व्यापारी व न्यास सदस्यों सहित आम लोगों में खुशी का माहौल बन गया है।
घोषणा से खुश मां के भक्तों ने राहत की सांस लेते हुए सरकार का धन्यवाद किया है। साथ ही मां ज्वालामुखी से प्रार्थना की है कि यह मुश्किल वक्त दोबारा कभी न आए। धार्मिक स्थान सदा खुले रहें तथा भक्तों को माता का आशीर्वाद मिलता रहे।
बता दें कि कोविड-19 के कारण 17 मार्च, 2020 से प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों सहित सभी छोटे मंदिरों को दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया था। तब से लेकर आज तक मंदिरों के कपाट बंद ही पड़े हैं।