सोमी प्रकाश भुव्वेटा। चंबा
पोस्ट ऑफिस चंबा के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
यह जानकारी एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस चंबा के स्टाफ के रैंडमली तौर पर रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से टेस्ट लिए थे।
इस दौरान एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। बहरहाल कोविड-19 नियमों के तहत जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।