मुनीष सूद। जयसिंहपुर
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत टटेहल गांव के 26 वर्षीय अंचित अवस्थी की दोनों किडनियां हाई ब्लड प्रेशर की वजह से खराब हो गई हैं। अंचित का डायलिसिस हो रहा है, लेकिन कमजोरी आने की वजह से स्वास्थ्य बहुत खराब है और अब डॉक्टर्स ने उसके परिजनों को अंचित की किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है।
अंचित के पिता खेतीबाड़ी कर परिवार की गुजर-बसर करते हैं, जबकि उसकी माता का देहांत हो चुका है। घर में उसकी बड़ी बहन है। अंकित ही परिवार का सारा खर्चा चलाता था, लेकिन बीमारी की वजह से वो कुछ नहीं कर पा रहा है। घर में जो भी जमा पूंजी थी, वो अंकित के इलाज व डॉयलिसिस में खर्च हो चुकी है। किडनी ट्रांसप्लांट पर 15 से 20 लाख रुपए खर्च का अनुमान है। हालांकि दानी सज्जन आगे आए हैं, लेकिन एकदम से 15 से 20 लाख रुपए इक_े होना बड़ा मुश्किल है, जबकि डॉक्टर्स ने जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की बात कही है। जयसिंहपुर के पूर्व विधायक यादविंदर गोमा व भाजपा जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष अमन राणा भी सोशल मीडिया व अपने संपर्कों के जरिए अंचित की मदद के लिए लोगों से अपील कर रहै हैं। अंचित के पड़ोसी सतीश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वो अंचित की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद करें, जिससे उसका किडनी ट्रांसप्लांट हो सके और एक जिंदगी बच सके।
अंचित अवस्थी का एकाउंट नंबर-6412000100096090 है। इसका आईएफएससी कोड-पीयूएनबी मोबाइल नंबर 9459082224 है।