भारत भूषण गुप्ता। आनी
आनी के थबोली में बुधवार देर रात सेब के एक गोदाम में आग लग गई। इस अग्निकांड में सेब की खाली पेटियां और ट्रे जलकर राख हो गईं। आग से करीब पौने चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
थबोली गांव के ज्ञान आनंद शर्मा ने बताया कि रात 11 बजे तक सेब की ग्रेडिंग और पैकिंग का काम चल रहा था। इसके बाद सभी लोग विश्राम करने अपने-अपने कमरे में चले गए, लेकिन उसके करीब दो घंटों के बाद अचानक आग लग गई और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने पुलिस और फायर पोस्ट आनी को सूचना दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक अंदर रखा सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था।