सोमी प्रकाश भुव्वेटा। चंबा
चंबा में वीरवार को फिर से कोरोना की दस्तक हुई है। एक महिला कोरोना एक्टिव पाई गई है। इस महिला को कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट किया गया है। जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच ने बताया कि 28 को लिए गए 13 सैंपल ट्रूनाट मशीन में लगाए गए थे, जिनमें से तीन की रिपोर्ट बुधवार को पॉजीटिव आई थी। बहरहाल इन्हें आरटीपीसीआर लैब में दोबारा से जांच को भेजा गया था। वीरवार को इन सैंपल की रिपोर्ट आने पर दो की रिपोर्ट नेगेटिव रही, जबकि एक महिला की रिपोर्ट फिर से पॉजीटिव पाई गई है।