हिमाचल दस्तक। नाहन
सिरमौर जिले में सोमवार को एक और कोरोना संकमण का मामला आया है। पच्छाद क्षेत्र के एक युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक संस्थागत क्वारंटीन सेंटर कालाअंब में क्वारंटीन था। युवक की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पच्छाद विस के बसाहां क्षेत्र 28 वर्षीय युवक 31 मई को टैक्सी से करोल बाग दिल्ली से कालाअंब पहुंचा था। युवक को यहां पर संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है। युवक को कोविड सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट किया गया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि पच्छाद विस क्षेत्र के बसाहां का एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है।