लखनऊ (भाषा) : उत्तर प्रदेश के आतंकवा रोधी दस्ते (एटीएस) ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 79 हजार रुपए के जाली करंसी नोट बरामद किए।
एटीएस के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दस्ते ने सोमवार की रात लखनऊ के इटौंजा इलाके से जाली नोटों के कारोबार में लिप्त एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 79 हजार रुपए मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा बरामद की।
उन्होंने बताया कि एटीएस को पिछले काफी दिनों से पश्चिम बंगाल के मालदा से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच भारतीय जाली मुद्रा के अवैध कारोबारापरिवहन करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी।
सूत्रों ने बताया कि तफ्तीश करने पर मालूम हुआ कि पश्चिम बंगाल निवासी अभियुक्त अमीनुल इस्लाम उच्च गुणवत्ता वाली भारतीय जाली मुद्रा को मालदा से लाकर लखनऊ या सीतापुर में किसी को सुपुर्द करने वाला है। इस पर एटीएस ने लखनऊ के इटौंजा इलाके से अमीनुल, उसकी चचेरी बहन नासीबा खातून और लखीमपुर खीरी निवासी फूलचंद को गिरफ्तार किया।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अमीनुल मालदा (पश्चिम बंगाल) से उच्च गुणवत्ता वाली जाली भारतीय मुद्रा लाकर उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों में आपूर्ति करता है। अभियुक्तों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे जाली मुद्रा किससे लेते थे और उनका जाल कहां- कहां फैला हुआ है।