हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ऊना
हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ने मोदी सरकार में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर खुशी प्रकट की है।
हिमोत्कर्ष के प्रदेश अध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव डॉ. रविंद्र सूद, यशपाल ठाकुर, नरेश सैनी, दीपशिखा कौशल, योगेश कौशल, करणपाल मनकोटिया, निशांत कुमार, अशोक ऐरी, अरुणपाल सिंह, कर्नल डीपी वशिष्ट, प्रो. बीके शर्मा, पूजा कपिला, रमा कंवर व अन्य सदस्यों ने कहा कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने से हिमाचल प्रदेश का मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में विकास को नए पंख लगेंगे। उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर को बधाई दी है।