बैंकों ने 666 लाभार्थियों को 39.17 करोड़ रुपए के ऋण किए स्वीकृत
हिमाचल दस्तक। हमीरपुर : जिला हमीरपुर के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गुरूवार को बड़ृ स्थित बहुतकनीकी संस्थान के सभागार में कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय ग्राहक मेले क आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ग्रामीण विकास पंचायती राज पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अनुराग ठाकुर ने ग्राहक मेले का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस ग्राहक मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक करना है, ताकि वह बैंक से कृषि, उद्योग तथा अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के लिए ऋण लेकर अपने कारोबार को विस्तार देते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 666 लाभार्थियों को 39 करोड़ 17 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2014 में जन धन योजना को लॉंच किया और देश में विभिन्न बैकों में 36 करोड़ नए बैंक खाते खोले गए। इन खातों को जीरो बैलेंस के साथ शुरू किया गया। आज इन बैंक खातों में 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपए की राशि देश की गरीब जनता ने जमा करवाई है जो देश को अर्थ व्यवस्था का हिस्सा बनी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने अनेकों कदम उठाए हैं।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष राज कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।