राजेश कुमार। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड-सीईटी 2020 परीक्षा के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 से 32 वर्ष होनी चाहिए। बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनारक्षित वर्ग, जिसमें (जनरल एंड इट्स सब कैटागिरीज) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तथा आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच) के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएचपीबीओएसईडॉटओआरजी या बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।