विजय शर्मा। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ने प्रदेश सरकार से स्कूलों में जल्द से जल्द नर्सरी कक्षाएं शुरू करने और नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति करने की मांग उठाई है। संघ की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री शर्मा और सुंदरनगर की अध्यक्ष सरोज वर्मा का कहना है कि प्रदेश में हजारों बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाएं हैं जो सरकार से नौकरी की आस लगाए बैठी हैं। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू करने का जो निर्णय लिया है, उसे अमलीजामा पहनाया जाए। अधिकतर बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाएं गरीब घरों से संबंध रखती हैं। आश्वासन के बाद भी सरकार ने रोजगार नहीं दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू की जाएं और प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं को आयु सीमा में छूट देने के साथ ही नियुक्तियां दी जाएं।