हिमाचल दस्तक ब्यूरो।
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। यहां उन्हें शीर्ष कमांडर मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। बता दें, सीमा विवाद को कम करने को लेकर दोनों पक्षों के सेना कमांडरों के बीच बुधवार को एक बातचीत हुई थी जो बेनतीजा रही थी।