6 गोल्ड और 2 सिल्वर के साथ सर्विसेज ने अपने नाम करवाई ट्रॉफी
विनोद तंवर, ललिता प्रसाद व शिवा थापा समेत अन्य खिलाडिय़ों को टोक्यो ओलंपिक का टिकट
हिमाचल दस्तक, ओम शर्मा। बद्दी
चौथी एलीट नेशनल मेन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के दमदार मुक्कों के आगे सभी घुटने टेक गए। जिसके चलते सर्विसेज ने चौथी एलीट नेशनल मेन्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नाम करवाई। फाइनल मुकाबले में 46-49 किलोग्राम वर्ग में सर्विसेज के विनोद तंवर ने दमदार प्रदर्शन कर महाराष्ट्र के अजय पेंडर को 5-0 के एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देकर गोल्ड मैडल हासिल किया, अजय पेंडर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं तंवर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का करते हुए सर्विसेज का लोहा मनवाया।
वहीं 57 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में कॉमन वेल्थ गेम्स के कांस्य पदक विजेता एमडी हुसामूदीन ने उम्मदा प्रदर्शन कर रेलवे के सचिन को 3-2 से मात दी। फ्लाई श्रेणी के 52 किलोग्राम वर्ग में ललिता प्रसाद पॉलिपल्ली ने रेलवे के आशीष इंशा को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बैंटम के 57 किलोग्राम वर्ग में एमडी हुसामूदीन ने और 60 किलोग्राम वर्ग लाईट श्रेणी में वीरेंद्र सिंह ने गोल्ड मैडल हासिल कर ओलंपिक में प्रवेश किया।
अर्जुन अवार्डी शिवा थापा ने लाइट वेट 63 किलोग्राम वर्ग में रेलवे के आकाश को 4-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए पहला पड़ाव पार किया। 69 किलोग्राम वर्ग में बाऊट में जयेश देसाई ने नॉक ऑऊट किया और बाऊट टू सर्विसेज के नवीन बूर को शिकस्त दी। हरियाणा के अंकित खटाना ने ओलंपिक 2020 में सीधे ही प्रवेश किया क्योंकि रोहित टोक्स रिंग वॉकओवर में नहीं उतरे। मध्य भार 75 किलोग्राम वर्ग में सर्विसेज के सचिन कुमार ने पंजाब के अर्शदीप सिंह को शिकस्त दी।
चौथी एलीट नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सर्विसेज ने रिंग पर दबदबा कायम रखते हुए 6 गोल्ड और दो सिल्वर मैडल हासिल किए। रेलवे को फस्र्ट रनर-अप व हरियाणा को 30 अंको और दो स्वर्ण पदकों के साथ दूसरा रनर-अप घोषित किया गया। शिवा था ने असम के लिए जहां गोल्ड मैडल हासिल किया वहीं महाराष्ट्र के अजय पेंडोर को सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर घोषित किया गया।
इस समापन अवसर पर बद्दी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रदीप श्रीवास्तव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे, जबकि अर्जुन अवार्डी कबड्डी स्टार अजय ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। विजेता प्रतिभोगियों को मुख्यातिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि अर्जुन अवार्डी शिवा थापा, राजेंद्र प्रसाद, वी देवराजन, वी झोंसन, पदमश्री विजेता एनजी डिंग्को सिंह, ओलंपियन जितेंद्र सुरंजय, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच सीए कुट्टप्पा व जीएस संधु को भी सम्मानित किया गया।
Discussion about this post