बिलासपुर /अनूप शर्मा
बिलासपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईजीएमसी शिमला भेजे गए कोविड-19 के 140 सैंपल में से 131 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट्स नेगेटिव रही हैं, इसके अलावा एक सैंपल पॉजिटिव आया है। कोरोना पॉजिटिव यह शख्स संगास्वी गांव का रहने वाला 56 वर्षीय सेना का जवान है। उक्त शख्स 23 जुलाई को जम्मू से लौटा था, जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था। इसके साथ ही तीन फ़ॉलोअप सैंपलस में दो की रिपोर्ट नेगेटिव व एक की पॉजिटिव आई है। उधर, बिलासपुर के सीएमओ डॉ प्रकाश दरोच का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईजीएमसी शिमला भेजे गए कोविड-19 के 140 सैंपल में से 131 सैंपलस की जांच रिपोटर्स नेगेटिव रही है, जो सैंपल पॉजिटिव आया है, उसे उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चांदपुर भेज दिया गया है।