हिमाचल दस्तक ब्यूरो। कुल्लू
भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजा राजन ने बताया कि चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 17 से 25 अक्तूबर तक प्रादेशिक सेना टैरिटोरियल आर्मी के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ दिल्ली के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य पद के लिए हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू व मंडी जिला के उम्मीदवारों की भर्ती 19 अक्तूबर को होगी। हिमाचल के अन्य जिलों और अन्य प्रदेशों के उम्मीदवारों की भर्ती 20 अक्तूबर को होगी।