धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब उपमंडल की धौलाकुआं तहसील में कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया है। इस व्यक्ति की उम्र 48 वर्ष है और भारतीय सेना में तैनात है। यह व्यक्ति 24 जून को दिल्ली आर्मी कंैट से पांवटा साहिब आया था तथा संस्थागत क्वारंटाइन था। इस व्यक्ति का सैंपल 26 जून को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है। इस व्यक्ति को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। अब जिला सिरमौर में एक्टिव केस 14 हो गए हैं।