राजीव भनोट। ऊना
आरोग्य भारती संस्था के सौजन्य से आज रक्कड़ कॉलोनी स्थित ग्रीन अवेन्यू में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए संस्था की सचिव डॉ. जगजीत कौर देहल ने बताया कि इस दौरान आम, जामुन, अर्जुन, बहेड़ा सहित लगभग 150 औषधीय व फलदार पौधे रोपित किए गए।
डॉ. जगजीत कौर देहल ने बताया कि आज के आधुनिक एवं तकनीकी युग में इंसान पर्यावरण के प्रति उदासीन होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधुनिक विकास के नाम पर दिन प्रतिदिन पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं। किंतु उनके स्थान पर नया पौधा कोई भी नहीं लगाता। उन्होंने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण के लिये प्रत्येक नागरिक को आगे आकर अपनी सहभागिता दर्ज करनी होगी। उन्होंने बताया कि पौधा रोपित करने पर ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती बल्कि पौधे को पोषण और संरक्षण प्रदान करने पर ही वह फलेगा फूलेगा।
इस मौके पर डॉ. हेमराज शर्मा, डॉ. गुलविंद्र सिंह देहल, मोनिका सिंह, जसवीर सिंह राजपूत, राजेंद्र कौशल, रैनिया देहल, गुरमेश मान, रेजीत मेहता, जगदीश राम व प्रभदयाल उपस्थित रहे।