मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जोरा कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप की दिनभर की बिक्री से मिले करीब 5.85 लाख रुपए मालिक को उसके घर में देने जा रहे दो कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने कथित तौर पर लूट लिए। यह घटना जोरा कस्बे की देवी मंदिर रोड पर शनिवार की शाम करीब 7 बजे हुई।
जोरा पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने रविवार को बताया कि मनीष पेट्रोल पंप के सेल्समैन गिरिराज शाक्य एवं हरिओम दिनभर की बिक्री से मिली रकम करीब 5.85 लाख रुपए देने कल शाम मालिक के घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शाक्य मोटरसाइकिल चला रहा था और हरिओम रुपयों से भरा बैग लेकर पीछे बैठा हुआ था। शर्मा ने बताया कि जब दोनो देवी मन्दिर रोड से गुजर रहे थे, तभी सामने इस्लामपुरा की ओर से सफेद रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी।
हालांकि, इसमें पेट्रोल पंप के दोनों सैल्समैन बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि दोनों सेल्समैन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने उनको पटककर मारपीट करना शुरू कर दिया और इसी बीच बदमाश उनसे करीब 5.85 लाख रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी हैं।