नारायण सेवा प्रोजेक्ट के तहत सदस्यों ने किया सहयोग
राजीव भनोट । ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरु का लंगर में रविवार को श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने नारायण सेवा प्रोजेक्ट के तहत सहयोग व सेवा की। गुरु का लंगर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्राचीन महादेव मंदिर कोटला कला के ब्रह्मलीन 1008 स्वामी चननानंद महाराज के परम शिष्य महंत मंगलानंद महाराज की प्रेरणा से शुरू किया गया है, जिसमें लगातार समाज का हर वर्ग व अनेक परिवार सहयोग व सेवा करने के लिए पहुंच रहे हैं ।
इस पुण्य के कार्य में सहयोग करने के लिए रविवार को आर्ट ऑफ लिंविग संस्था के प्रतिनिधि विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने नारायण सेवा प्रोजेक्ट के तहत इस कार्य में अपना सहयोग दिया ।आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की वरिष्ठ प्रशिक्षका रूबीना चौधरी ने बताया कि नारायण सेवा प्रोजेक्ट बीते कई वर्षों से संस्था का प्रमुख सेवा का प्रकल्प है, जिसके तहत हर माह जरूरतमंदों के लिए भोजन व दवाइयों का वितरण किया जाता है ।रुबीना ने कहा कि विश्व शांति के लिए सत्संग व ध्यान का आयोजन भी होता है ।
उन्होंने कहा कि इस माह गुरु का लंगर में सहयोग व सेवा कर अत्यंत संतुष्टि प्राप्त हुई है और यह कार्य प्राचीन महादेव मंदिर के महंत मंगलानंद महाराज जी द्वारा शुरू किया गया एक बेहतरीन प्रयास है, जिसमें समाज के हर वर्ग को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ,ताकि जरूरतमंदों को भोजन बेहतर गुणवत्ता का उपलब्ध हो सके और हस्पताल में रोगी भी स्वास्थ्य लाभ लेते हुए भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि लंगर में प्रसाद वितरण के साथ सभी रोगियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा की गई ।
गुरु का लंगर समिति के सदस्य अश्वनी जेतिक व दिनेश गुप्ता लंगर में सहयोग व सेवा करने पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनेक संस्थाएं और जिला के परिवार सहयोग कर रहे हैं और सभी के सहयोग से यह कार्य आगे बढ़ रहा है ।उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी परिवार सहयोग करें ऐसी हमारी कामना है । इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षित का पूजा डोगरा ,दीपिका जेतिक, विक्रम,, सुरेश सौंखले, डॉ अश्विनी ,मधु शर्मा,नरेंद्र, राजेश सैनी, मोहनलाल मोहनी, राजू, ज्ञान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।