डीसी ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
वंदना। ऊना : राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ऊना में चलाया जा रहा प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
उपायुक्त संदीप कुमार ने शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को पुरस्कृत भी किया। आशीष कुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरुष स्वयंसेवी तथा सोनिया को सर्वश्रेष्ठ महिला स्वयंसेवी का पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि प्रबंधन का पुरस्कार सचिन संधू ने जीता। खेलों में नेहा को सर्वश्रेष्ठ आंका गया और डांस में राजू व नेहा प्रथम स्थान पर रहे। डीसी ने कहा कि जरूरतमंदों व दीन दुखियों की मदद के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है लेकिन इन्हें प्रशासन तक पहुंचाना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का भी दायित्व है, तभी पीडि़त की मदद सुनिश्चित की जा सकेगी।
युवा स्वयंसेवियों से डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है ताकि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर समाज के कमजोर वर्ग अथवा पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सेवा का भाव हम सबके भीतर होना चाहिए। युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं को ही निस्वार्थ भाव के साथ समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल, जिला युवा समन्वयक ऊना डा. लाल सिंह, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ.रमेश सिंह चंदेल व बीजू, ट्रेनिंग इंचार्ज योगेश सहित अन्य उपस्थित रहे।