Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप के सुपर 4 राउंड की शुरुआत निराशाजनक हुई है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित एंड कंपनी 181 रन का बचाव नहीं कर पाई और आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच को गंवा बैठी। उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में कई मौकों पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी।
टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप में पहली हार मिली. टूर्नामेंट के (Asia Cup 2022) सुपर-4 के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी. इससे पहले ग्रुप राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 60 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. सुपर-4 की 4 में से 2 ही टीमें फाइनल में जा सकेंगी. हर टीम को सुपर-4 में 3-3 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में हार के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण इस तरह है
टीम इंडिया को दूसरे मैच में 6 सितंबर को श्रीलंका से और अंतिम मैच में 8 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है. टीम यदि दोनों मैच जीत लेती है, तो फाइनल की रेस में बनी रहेगी. श्रीलंका ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया. ऐसे में वह भारत से हार जाता और पाकिस्तान से जीत जाता है, तो उसके भी 4-4 अंक हो जाएंगे. इस बीच अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्ताान को हरा देती है, तो तीनों टीम के 4-4 अंक हो जाएंगे. ऐसे में टॉप-2 का फैसला रनरेट से होगा.