ललित ठाकुर । पधर :
उपमण्डल मुख्यालय पधर की ग्राम पंचायत डलाह की पधर बाजार में नवनिर्मित दुकानों की नीलामी रदद् हो जाने से अब इसकी नीलामी मार्च माह में रखी गई है। लेकिन पंचायत में पार्किंग मैदान को नीलाम किया गया है ।
उपमंडलाधिकारी पधर शिव मोहन सैनी की देखरेख में सामुदायिक भवन पधर में नीलामी की कार्यवाही आयोजित की गई। इस दौरान पंचायत मैदान को पार्किंग के लिए नीलाम किया गया। जिसमें 40 वाहनों को खड़ा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिनप्रतिदिन वाहनों की पार्किंग की समस्या बढ़ रही थी । लेकिन पंचायत द्वारा मैदान उपलब्ध करवा देने से इस समस्या का समाधान भी हो गया ओर पंचायत की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।
जबकि पंचायत दुकानों की नीलामी नहीं हो सकी। इस दौरान उपस्थित बोलीदाताओं ने कुछ एक बाहर से आये हुए व रिटायर्ड लोगों का विरोध कर दिया। युवाओं का कहना है कि पँचायत द्वारा प्रस्ताव पास किया गया था कि उक्त दुकानों के लिए स्थानीय व बेरोजगारों युवाओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
इस पर उपमंडलाधिकारी ने दुकानों की नीलामी को रद्द कर अगले माह 6 मार्च को नीलामी करने के लिए कहा तथा साथ ही बोलीदाता को बेरोजगारी, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा एक शपथ पत्र भी जमा करवाने के आदेश दिए। इस दौरान पंचायत प्रधान केहर सिंह ठाकुर, उप प्रधान गोपाल सिंह, वार्ड सदस्य वेद प्रकाश, संजय कुमार तथा हेमराज भी उपस्थित रहे।