शूटिंग हिमाचल के जंजैहली में 15 अक्टूबर से होगी शुरु
हिमाचल दस्तक, परमेंद्र कटोच। नेरचौक
वनरक्षक के नाम से हिमाचली फिल्म बना रहे फिल्म इंडस्ट्री मुंबई (वालीवुड) के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पवन कुमार शर्मा ने फिल्म में हिमाचली युवा कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए नेरचौक में निशुल्क ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला, पुरुषों, युवक-युवतियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। ऑडिशन में फिल्म की आवश्यकता के अनुरूप लगभग दो दर्जन कलाकारों का चयन किया गया। ऑडिशन के दौरान निर्देशक पवन कुमार शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने यह ऑडिशन फीचर फिल्म वन रक्षक की शूटिंग के लिए लिया है। उनके द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म एक फॉरेस्ट गार्ड की आपबीती पर आधारित है। जो बचपन से ही अपनी धरती मां से प्रेम करता है। इस फिल्म में ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षण की बात पुरजोर तरीके से की गई है।
लेखक जितेंद्र गुप्ता ने इस फिल्म में प्राकृतिक संरक्षण और विकास को बड़े अच्छे तरीके से जोड़ा है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल के जंजैहली में 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जेएमके एंटरटेनमेंट और शैलजा सिनेमैटिक्स प्रा. लिमिटेड के बैनर तले निर्मित इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए भेजा जाएगा। फिल्म को दो भाषाओं हिंदी और हिमाचली में बनाया जाएगा। फिल्म में मुख्य भूमिका में धीरेंद्र ठाकुर और फलक खान हैं। अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव, यशपाल शर्मा और राजेश जैश जैसे वालीवुड के मशहूर अभिनेता भी इस फिल्म में अहम किरदार में हैं।
फिल्म हिंदी कलाकारों और हिमाचली कलाकारों का मिश्रण है। उन्होंने बताया कि वनरक्षक फिल्म में नाटी किंग कुलदीप ठाकुर व हंसराज रघुवंशी के गाने रिकॉर्ड कर गए हैं। जो वन रक्षक फिल्म का हिस्सा होंगे। पवन कुमार ने बताया कि वह मूलत: हिमाचल के मंडी के ही निवासी हैं। जिस कारण प्रदेश से उनको बहुत लगाव रहता है। उन्होंने वल्लभ महाविद्यालय मंडी से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में स्नातक की डिग्री ली। जिसके पश्चात मुंबई चले गए और वहां निर्देशन के साथ प्रोडक्शन संकल्न के नाम से स्टूडियो स्थापित किया।
संकलन मुंबई में एक ऐसा स्टूडियो है, जहां फिल्म की शूटिंग के सभी कार्य एक ही छत के नीचे किए जाते हैं और फिल्म तैयार होने के बाद सेटेलाइट के माध्यम से देश और विदेश के सिनेमाघरों तक पहुंचाई जाती है। इससे पूर्व भी पवन शर्मा कई फिल्मों, नाटकों, टीवी सीरियलों में कार्य कर चुके हैं। उनकी हिमाचली फिल्म ब्रीणा भी एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई है।
Mera naam reeta hai .or ek achhi voice ki Malkin hu .agar kisi film me mujhe gaana gaane ka mouka mil jaaye to bhagvaan ki bahoot kripa ho …. .