जय प्रकाश संगड़ाह ।
गायत्री मंदिर रेणुकाजी के 36 वें स्थापना दिवस पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले आठ विभूतियों को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री मंदिर के संचालक एवं महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने की। उन्होंने कहा कि, गायत्री मंदिर हर वर्ष समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं।
रविवार को आयोजित समारोह में सम्मानित होने वालों में तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, एसएचओ रेणुका देवी सिंह नेगी, वन्य प्राणी विभाग रेणुका के रेंज ऑफिसर देवेंद्र सिंह, सिविल हॉस्पिटल ददाहू की स्टाफ नर्स गनो देवी व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर हिंदू को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पत्रकारिता में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पावटा के वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल पुंडीर को व सेवानिवृत्त सैनिक नहान के सूबेदार प्रेम कुमार शर्मा को भी गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया।
महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने बताया कि, यह सम्मान समारोह गायत्री मंदिर में ऋषि पंचमी के पावन पर्व सादे ढंग से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि, सम्मानित होने वाले व्यक्तियों का समाज के प्रति दायित्व और बढ़ जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर समाज के लिए पहले से ज्यादा कार्य करेंगे।