कहा, प्रदेश की सेवा में लगातार आगे बढ़ रहे है और ये क्रम आगे बढ़ता रहे
राजीव भनोट, ऊना। श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां के संस्थापक राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने सोमवार को विश्राम गृह ऊना में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी का स्वागत किया और कहा कि संतो का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहना चाहिए।
इस दौरान बाबा बाल जी महाराज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फरवरी माह में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भी दिया। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि वार्षिक समारोह 1 से 13 फरवरी तक मनाया जाता है। मुख्यमंत्री इस दौरान वार्षिक कार्यक्रम में उपस्थित हो और निमंत्रण को स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की सेवा करते हुए आगे बढ़ रहे है और ये क्रम आगे बढ़ता रहे, ऐसी मेरी कामना है। महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मप्रिय भी है।
इसी लिए उनके निर्णयों में आम जनता के दुखदर्द को देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाबा बाल जी महाराज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वे निशिचत रूप से इस कार्यक्रम में आने का समय निकालेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक राजेश ठाकुर, बलवीर चौधरी, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा उपस्थित रहे।