जयसिंहपुर : राज्य स्तरीय दशहरा में 1 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। बेबी शो का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इस सम्बंध में चिकित्सा अधिकारी डॉ मुनीश राणा ने बताया कि बेबी शो 7 अक्टूबर को 12 बजे आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेबी शो के लिए पहले बच्चों का रजिस्ट्रीकरण करवाना अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि बेबी शो में भाग लेने के लिए 11 बजे तक कलामंच के पास स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि बेबी शो में भाग लेने के इच्छुक बच्चों को जच्चा बच्चा कार्ड लाना आवश्यक है । अधिक जानकारी के लिए लोग 8262860251 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
Discussion about this post