पवन कुमार। बद्दी
जिला प्रशासन व बद्दी जिला पुलिस द्वारा बरोटीवाला बैरियर से पैदल आवागमन की सुविधा बंद किए जाने से बैरियर पर सुबह 7 बजे से ही भारी भीड़ जमा हो गई। बरोटीवाला व झाड़माजरी के उद्योगों में रोजाना ड्यूटी पर जाने वालों को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया और जिला प्रशासन के नए आदेशों का हवाला दिया।
इसी आपाधापी में वहां पर भारी जाम हरियाणा की ओर से लगना शुरू हो गया। मंढावाला एरिया में गत दिनों कोरोना के कई मामले सामने आने के कारण जिला प्रशासन व पुलिस ने बरोटीवाला बैरियर से पैदल आवागमन पर वीरवार शाम से रोक लगा दी थी। प्रशासन की दलील थी कि इसमें से कई कर्मचारी हरियाणा के कोरोना प्रभावित व संक्रमण वाले क्षेत्रों से आते हैं और रेड जोन के लोगों को सीधे कारखानों में भेजना खतरनाक हो सकता है।
हालांकि कंपनियों की बसों, गाडिय़ों व बाइक पर आने वाले कर्मचारियों को इस रोक से मुक्त रखा गया था। हजारों की संख्या में कर्मचारी श्रमिक बरोटीवाला बैरियर पर एकत्रित होने के कारण वहां जाम का माहौल बन गया और पुलिस के लिए उनको थामना किसी चुनौती से कम नहीं था।
व्यापार मंडल बरोटीवाला के सदस्य गुरनाम सिंह ने प्रशासन के निर्णय को गलत करार देते हुए कहा कि पहले ही उद्योग व व्यापार आधे उत्पादन पर चल रहे हैं। रोज दिहाड़ी करने वाले अब कहां जाएंगे और अगर यह सिलसिला जारी रहा तो गरीब व निर्धन परिवार बर्बाद हो जाएंगे।
वहीं डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने कहा कि कंपनियों के जो भी कर्मचारी हैं, उनके लिए बसें व अन्य वाहनों की व्यवस्था करके पास बनाने को लेकर प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है। कंपनियां वाहनों में अपने कर्मचारियों को ले जाएं तो इससे पता भी चलता है कि कौन कहां से आ रहा है।