धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के बद्रीपुर में बीमारी से परेशान एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार तारूवाला के तेज सिंह कॉलोनी के 50 वर्षीय कुलजीत सिंह ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही कुलजीत ने दम तोड़ दिया। डीएसपी वीरबहादुर ने बताया कि पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है तथा परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।