अनूप शर्मा। बिलासपुर
श्री नयना देवी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत गरा के बघेरी गांव में एक 39 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। यह युवक अपने घर पर ही था तथा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।
इसका सैंपल वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर पर ही लिया गया था। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजीटिव आई है। हालांकि इस युवक की मौत सुबह ही हो गई थी, लेकिन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने मामले की पुष्टि की है।