कमल गुप्ता। बैजनाथ
मुंबई की फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी राजवंश फिल्म्स के ऑफिस का बीड़ चौगान नजदीक पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट पर शुभारंभ किया गया। राजवंश फिल्म्स के प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर अंशुल धीमान ने अपने कार्यालय को शुभारंभ अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी अमायरा से करवाया।
उन्होंने बेटी द्वारा शुभारंभ करवा कर ये संदेश देने को प्रयास किया कि बेटी ही अनमोल है और ये माता लक्ष्मी का रूप है। अंशुल धीमान ने बताया कि मेरा ये सपना था कि मैं यहां पर ऐसा संस्थान शुरू करके हिमाचली कलाकारों को मुंबई के स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवा सकूं, ताकि इस क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को निखार सकूं।
उन्होंने बताया कि यहां के कलाकारों को मुंबई का रुख न करना पड़े। उन्होंने प्रदेश के सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि सभी बेझिझक यहां पर आएं और मिलकर अपनी संस्कृति, कलाकारी, अदाकारी व नैसर्गिक सौंदर्य को निखार कर शिखर की ओर ले जाएं, ताकि हिमाचल का नाम फिल्म जगत में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच सके। इस मौके पर बैजनाथ के मशहूर गायन बैंड हीलिंग रूट्स ने सभी उपस्थित मेहमानों का मनोरंजन किया।
Discussion about this post