अनूप शर्मा। बिलासपुर
बजरंग दल इकाई बिलासपुर ने अधिवक्ता तुषार डोगरा के नेतृत्व में वन विभाग की नर्सरी में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को अर्पित है। यह संपूर्ण समाज के लिए एक गौरवमयी क्षण है। इसी क्षण को अमर बनाने के लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम में अधिवक्ता तुषार डोगरा के साथ वन पर्यवेक्षक अधिकारी संयम मूलोला, बबित पाठक, मदन कुमार, अनिल कुमार संजीव ढिल्लों, राजेंद्र गौतम आकाश शर्मा, कार्तिक धीमान, मनजीत नड्डा, राजकुमार, रजनीश ठाकुर, कुलभूषण ठाकुर, सन्नी कुमार, दिनेश पाल व अंकित शर्मा उपस्थित थे।