परमेंद्र कटोच। नेरचौक
थाना बल्ह पुलिस ने नाका लगाकर एक गाड़ी से 14 किलो 154 ग्राम चरस बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस ने थाना प्रभारी कमलेश कुमार की अगुवाई में नेरचौक कलखर रोड़ पर गलमा (कोटलु) में नाके के दौरान एक कार से 14.154 किलो ग्राम चरस के साथ आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी देवी सिंह पधर का रहने वाला है। आरोपी को पकड़ने वाली बल्ह पुलिस की टीम में थाना प्रभारी के अलावा एचसी नेक राम, कांस्टेबल विवेक, कांस्टेबल सुभाष, ड्राइवर महेंद्र सहित होम गार्ड कपिल भी शामिल थे। इस मामले की पुष्टि एसपी शालीनी अग्निहोत्री ने की है।