अजय शर्मा। बंगाणा
उपमंडल बंगाणा के तहत पड़ते मलांगड़ गांव के 29 वर्षीय सैनिक ने बिहार के पूर्णिया जिला में ड्यूटी के दौरान फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान जसविंदर उर्फ रिंकू पुत्र हरसीला निवासी मलांगड़ के रूप में हुई है।
युवा सैनिक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर से समूचे उपमंडल में शोक की लहर दौड़ गई है। मलांगड़ गांव के उपप्रधान संजीव सोनी ने मामले की पुष्टि की है। हालांकि मृतक का शव बिहार के पूर्णिया जिला में ही है, जहां तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही उसे गांव में लाया जा सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक मलांगड़ जसविंदर उर्फ सेना में बतौर लिपिक तैनात था। पिछले दिनों अज्ञात कारणों के चलते रिंकू ने बिहार के पूर्णिया जिला में अपनी पोस्टिंग के स्थान पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जसविंदर ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
ग्राम पंचायत मलांगड़ के उपप्रधान संजीव सोनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सेना के अधिकारियों द्वारा रिंकू के आत्महत्या किए जाने की सूचना दी गई है। फिलहाल शव बिहार के पूर्णिया में ही रखा गया है, जहां सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही शव को वापस हिमाचल प्रदेश के मलांगड़ में लाया जा सकेगा।