अशोक ठाकुर। इंदौरा
इंदौरा में सोमवार को सोमल गौतम ने बतौर एसडीएम पद संभाल लिया है। 2018 बैच के सोमल गौतम ने सबसे पहले बतौर बीडीओ रेत में काम किया है। बतौर एसडीएम उनकी यह पहली नियुक्ति है। सोमल गौतम बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 लेकर रहेगी।
इसके बाद नशे की समस्या का समाधान किया जाएगा। सोमल गौतम ने नाकों का दौरा किया तथा प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में शीश नवाया।