- पैदल चलने वालों के लिए मिले स्थान
- ट्रैफिक पुलिस को भी सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ऊना
जिला मुख्यालय ऊना को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी। यदि लोग अवैध कब्जे व अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उन्हें एनएच व नगर परिषद नोटिस दे और नोटिस के बाद तोडऩे की कार्रवाई को शुरू किया जाए।
यह बात एडीसी ऊना डॉ. अमित ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए बनी कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अनेक बार व्यापारियों को व संबंधित पक्षों को जागरूक किया जा चुका है, उसके बावजूद लोग जानबूझकर सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं। और जहां यातायात के लिए व्यवधान पैदा कर रहे हैं, वहीं पैदल चलने वालों के लिए स्थान नहीं रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि येलो लाइन के आगे एक रेड लाइन भी लगाई गई, वह भी खाली नहीं रखी जा रही है और एनएच की जगह पर भी अवैध कब्जे और अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनएच ऐसे सभी लोगों को नोटिस दे और अगर नहीं मानते हैं तो गिराने की कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे में लोग या तो सहयोग करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि शहर आपका अपना है इसलिए शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों को भी इसको लेकर के लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, कानून का टूटना सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाए और मुख्य बाजार में भी लोग अतिक्रमण से परहेज करें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद रेगुलर कार्रवाई करे।
इस बैठक में एसडीएम ऊना डॉक्टर निधि पटेल, आरटीओ आरसी कटोच, डीएसपी कुलविंदर सिंह, तहसीलदार ऊना, नगर परिषद के ईओ संदीप, सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष, डॉक्टर सुभाष शर्मा, राजीव भनोट, शिव मोहन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।