-
हरोली में 57 ,पालकवाह में 41 ओक्ससीजन सिलेंडर
-
– प्रदेश सरकार से भी मांगे तो अतिरिक्त सिलेंडर
राजीव भनोट।ऊना
जिला ऊना में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य अमला मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सक्रिय हो गया है, जिला ऊना में में जिलाधीश राघव शर्मा की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते कोविड-19 रोगियों के लिए बेड कैपेसिटी को 41से बढ़ा दिया है ।जिला ऊना में फिलहाल हरोली एकमात्र अस्पताल है जिसे कोविड-19 के रोगियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है यह रेगुलर गत वर्ष से कार्य कर रहा है , जहां 40 बेड की व्यवस्था रखी गई है, फिलहाल हरोली में ही लगातार कोविड रोगियों को सुविधा स्वास्थ्य की दी जा रही है।
लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह बेड संख्या कम हो रही है, ऐसे में प्रदेश सरकार में ऊना जिला के लिए एक मेक एंड शिफ्ट हॉस्पिटल स्वीकृत किया है ,जिसे पालकवाह में तैयार कर लिया गया है। इसके लिए स्टाफ की व्यवस्था कर दी गई है अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करने के बाद 41 बेड बढ़ा दिए गए हैं। अब जिला ऊना में कोविड-19 के लिए दो स्थानों पर कुल 81 बेड की व्यवस्था कर दी गई है ,इसके अलावा जहां प्रशिक्षित स्टाफ व डॉक्टर की भी ड्यूटी लगा दी गई है। सीएमओ डॉ रमन कुमार ने अपनी टीम के साथ इस व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है।
जिला में लगातार बढ़ते मामले बा मौत के बड़े आंकड़े ने भी चिंता पैदा की है, ऐसे में जहां एक और प्रशासन ने सख्ती कर दी है वहीं दूसरी ओर कोविड-19 को इलाज में दिक्कत ना हो इसके लिए जहां होम आइसोलेशन में पूछताछ बढ़ा दी है वहीं हरोली के बाद पालक़वाह में भी अब इलाज की सुविधा मिल जाएगी ।सीएमओ डॉक्टर रमन ने बताया कि हरोली में 57 व पालकवाह में 41 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जरूरत पड़ने पर क्षेत्रीय अस्पताल में सरप्लस सिलेंडर ऑक्सीजन के भी रखे गए हैं। वहीं प्रदेश सरकार से आपातकालीन स्थिति के लिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की अतिरिक्त मांग भी कर दी गई है ।जिला में कोविड रोगियों को बैड कैपेसिटी बढ़ने के बाद निश्चित रूप से इलाज के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही रोगियों व उनके परिजनों में भी विश्वास स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बढ़ेगा।
जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना के मामले जिस प्रकार से बड़े हैं निश्चित रूप से हम सतर्क हुए हैं और लापरवाही ना हो इसको लेकर के यहां कदम उठाए जा रहे हैं ।वही कोविड-19 रोगियों को बेहतर सुविधा मिले इसका भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बेड संख्या जिला ऊना में बढ़ा दी गई है ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जिला में कोविड अस्पताल प्रशिक्षित स्टाफ को लगाया गया है ।