अगर आपने बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की है तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
- पदों की संख्या : 60
- पदों का विवरण : प्रोजेक्ट इंजीनियर मेडिकल डिवाइसेज
- वेतन- 35,000 / मासिक
- आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।
- शैक्षणिक योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ टेलीकम्युनिकेशन/ कम्युनिकेशन/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिक/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग (4 वर्षीय)
- आवेदन शुरू होने की तिथि : 12 अगस्त 2020
- आवेदन की अंतिम तिथि- 26 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क- सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों / 500
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन बीई/ बीटेक में प्राप्त अकं, काम का अनुभव और वीडियो आधारित इंटरव्यू से होगा।