हिमाचल दस्तक। ऊना
स्काउटिंग के जनक बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल के संयुक्त जन्मदिवस और स्काउट्स एंड गाइड्स का स्थापना आज जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में मनाया गया। स्थापना दिवस पर स्काउट विभाग द्वारा विश्व स्काउट दिवस व गाइड्स द्वारा चिंतन दिवस के रूप में पूरे विश्व के 216 देशों में मनाया जाता है। इस मौके पर डीसी ऊना राघव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पधारे। इस दौरान उपायुक्त ने स्काउट एंड गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को इसके साथ जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया।
गौरतलब है कि स्काउट एंड गाइड के जनक बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के संयुक्त जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्हीं के जन्म दिवस के मौके पर स्काउट्स एंड गाइड की स्थापना की गई थी और विश्व भर के करीब 216 देशों में इस दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
ऊना में आयोजित कार्यक्रम में डीसी ऊना राघव शर्मा ने स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस पर आयोजित किए जा रहे चिंतन दिवस के मौके पर इस संगठन से जुड़े बच्चों को यह संदेश दिया कि जीवन में सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और जीवन में यदि कोई कठिनाइयां आ रही है तो उनके निदान पर पूरी तरह फोकस करें। नकारात्मक विचारों और नकारात्मक सोच को खुद से पूरी तरह दूर रखें। स्काउट्स एंड गाइड्स का मूल उद्देश्य सेवा कर रहा है। इसी सेवा के क्षेत्र में समाज के लोगों की क्या-क्या मदद की जा सकती है, उसी को ध्यान में रखते हुए सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते जाएं।