- बंद कमरे में युवा मोर्चा के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होगी मान्य
- चिन्तपूर्णी युवा मोर्चा के अध्यक्ष को लेकर अंब में हुई बैठक
- युवाओं की सहमति से तय हो नया अध्यक्ष उठी मांग
राजीव भनोट।अम्ब: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हुआ है और दो चरणों के चुनाव अभी शेष हैं। मंडल के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और मंडल के प्रकोष्ठओं का गठन होना है। जिला ऊना के चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा के गठन को लेकर विश्राम गृह में हुई बैठक में नेताओं के लिए सरदर्द जरूर खड़ा कर दिया है। बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शनिवार को एकत्रित हुए बब्बू ठाकुर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में अनेक युवा नेताओं ने अपने विचार रखे और चिन्तपूर्णी मंडल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए बंद कमरे में होने वाले किसी भी निर्णय को स्वीकार करने से इंकार कर दिया, युवाओं ने कहा कि युवा मोर्चे का फैसला युवाओं के बीच में होना चाहिए और कर्मठ कार्यकर्ता को युवा मोर्चा चिन्तपूर्णी की कमान संभाली जानी चाहिए, क्योंकि इससे पहले बंद कमरे में हुई नियुक्ति में 3 वर्ष तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का किया है, युवाओं को बांटने का काम किया है, युवाओं को सम्मान नहीं मिला है, सिर्फ सेल्फी स्टार कुछ लोग आगे आए हैं, जिन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं को मिलने ही नहीं दिया है, ऐसे लोगों को अब संगठन में सहन नहीं किया जाएगा, बल्कि युवाओं के साथ हर समय खड़े होने वाले किसी युवा नेता को युवा मोर्चा की कमान सौंपी जाए।
युवा मोर्चा चिन्तपूर्णी मंडल के लिए बबू ठाकुर का नाम प्रमुखता से सब ने आगे रखा ,जिस पर भाजपा उच्च कमान को सोचने व निर्णय लेने के लिए आग्रह किया गया। युवा नेता सुनील ठाकुर, बाबा राजपूत , अनीश, जसवाल ,विजय शर्मा, राजीव राणा, मुनीश शर्मा , बीडीसी सदस्य नितिन परमार , सनी , मनीष , सरोज, रमन, टिंकू ,मनकोटिया, विजय व सागर ठाकुर सहित नेताओं ने अपनी बात रखी और कहा कि युवाओं को दबाने का काम अब नहीं होना चाहिए बल्कि पार्टी में युवाओं को सम्मान देने के लिए युवाओं के बीच से एक बेहतर युवा का चुनाव किया जाना चाहिए।
इस मौके पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की हालांकि युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति चिन्तपूर्णी मंडल भाजपा द्वारा की जाएगी , फिलवक्त जिला भाजपा का चुनाव होना है और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष का चुनाव भी अभी होना है। जिसके बाद युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होगी और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होगी, उसके बाद ही मंडल स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी, ऐसे में अभी से चिन्तपूर्णी मंडल में युवाओं ने दवाब बनाना शुरू कर दिया है और तीखे तेवर भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी चिंगारी से कम नहीं है, ऐसे में चिन्तपूर्णी मंडल भाजपा को इन युवाओं की भावनाओं पर अपनी बात मनवाने के लिए कड़ी कसरत करनी होगी ,फिलवक्त युवाओं ने एक साथ यह संकल्प लिया है कि यदि पार्टी ने उनकी बात नहीं सुनी और बंद कमरे में अध्यक्ष थोपा तो उसका विरोध किया जाएगा ।
अब देखना यह है कि बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए युवाओं की यह आवाज पार्टी तक पहुंचती है या नहीं। यदि पार्टी ने अपनी लाइन पर चलते हुए किसी अन्य युवा को कमान सौंप दी तो विद्रोह भी हो सकता। क्या होगा यह तो समय आने पर पता चलेगा ,फिलवक्त चिन्तपूर्णी मंडल भाजपा में युवा मोर्चा के लिए जोर आजमाइश की कसरत तेज हो गई है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद के लिए बब्बू ठाकुर का नाम सबसे आगे रखा गया। उन्होंने हिमाचल दस्तक से बात करते हुए कहा कि उनका कोई दावा अध्यक्ष पद के लिए नहीं है ,युवाओं ने मेरा नाम रखा है और यदि पार्टी जिम्मेवारी देगी तो युवाओं के साथ साथ सभी के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं बल्कि अनेक अन्य युवा भी है जो अच्छे दावेदार हैं पार्टी के लिए समर्पित हैं ज़मीन से जुड़े किसी युवा को कमान सौंपी जानी चाहिए और यदि पार्टी जमीन से जुड़े किसी भी युवा को कमान सौंपी तो ,उसका साथ दिया जाएगा और यदि पार्टी ने निर्णय थोपने का काम किया तो युवाओं ने जो संकल्प लिया है उस पर काम किया जाएगा, हम दबाव में नहीं आएंगे । उन्होंने कहा कि मैं युवाओं के साथ हूं जैसा युवा साथी निर्देश देंगे वैसा निर्णय लिया जाएगा। हमने पार्टी में अपनी बात रखनी है और पार्टी निश्चित रूप से युवाओं की भावनाओं को समझेगी ऐसी हमें उम्मीद है।