विनोद ठाकुर। भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बुधवार दोपहर बाद बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया। बर्फबारी का दौर शुरू होते ही यहां के बाशिंदों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बर्फबारी के कारण भरमौर क्षेत्र में बिजली, पानी व यातायात जैसी मूलभूत सुविधाएं बाधित हो सकती हैं। उधर वीरवार को होने वाले पंचायत समिति अध्यक्ष भरमौर के चुनावों में भी खराब मौसम रोड़ा अटक सकता है।
बता दें कि पंचायत समिति अध्यक्ष पद के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों में काफी कशमकश चल रही है। ऐसे में खराब मौसम दोनों पार्टियों के मंसूबों पर पानी फेर सकता है।