विनोद ठाकुर। भरमौर
भरमौर के लाहल में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव निकले जूनियर इंजीनियर के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट आ गई है। कुल 25 सैंपल भरमौर प्रशासन ने जांच के लिए भेजे थे, जिनमें 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 9 का अभी भी इंतजार है।
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। बता दें कि 27 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव पाया गया जूनियर इंजीनियर कुछ दिन पहले ही राजस्थान के कोटा से यहां पहुंचा था।