विनोद ठाकुर। भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बनने वाली कुठेड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में लगी एंजलिक कंपनी के प्रबंधकों को एक मांगपत्र भरमौर मजदूर संघ ने मंगलवार को सौंपा। इसमें साफ कहा गया कि अगले पांच दिनों में कंपनी मजदूरों की मांगें नहीं मानती है तो संघ को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।
मजदूर संघ भरमौर के अध्यक्ष गगन ठाकुर की अगुवाई में ये मांगपत्र कंपनी प्रबंधकों को सौंपा गया। गगन ठाकुर ने बताया कि कंपनी के निर्माण कार्य को शुरू हुए लगभग आठ माह का समय बीत चुका है लेकिन कंपनी ने किसी भी कामगार को नियुक्ति पत्र नहीं दिया है। कामगारों के लिए किसी प्रकार के विश्राम कमरों की कोई व्यवस्था नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वेतन के लिए तिथि निर्धारित की जाए, हर साइट पर ब्लोअर लगाया जाए, हर कामगार से अतिरिक्त समय में काम लिया जाए और उसको इसकी एवज में भुगतान किया जाए। संघ ने कहा कि अगले पांच दिनों में उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।